हम नहीं सुधरेंगे

 

बहनों और उनके प्यारे भाइयों 😏😏

मेरी बला से की अपार सफलता के बाद पेश- ए - खिदमत है हमारा नया शाहकार - हम नहीं सुधरेंगे! 😈😈

मान लो कि हमारा सिर दायें से बाएँ और बाएँ से दायें घूम रहा है। अपना भी तनिक घुमाइएगा तो फील आ जाएगा। 
( Background music : वो मच्छर अगरबत्ती के ad वाला billllkkulll naaaaaiiiiiiiii)

का है कि हम न आज गाड़ी चला रहे थे। तभी बिना किसी वार्निंग के बाजू वाली जो बाइक थी न कट मार के निकल ली। हमने भगवान का शुक्र मनाया कि भला हुआ हमने कट नहीं मारा इसको वरना ये बेचारा निकल लिया होता। 🙄🤕🤕😇 👻 पता नहीं क्यूं लोग सोचते हैं कि सारी सड़कें इनके पूज्य पिताजी ने नगर निगम को दान में दी हैं। दी होंगी भाई पर रोड टैक्स तो हमने भी भरा है! 🤷🤷🤷 गाड़ी सीखने समय जो कुछ हमने सीखा था रोड पर चलते समय उसमें से कुछ न काम आ रहा । रोड पर चलते समय कट मार देना, लेफ्ट का इंडिकेटर देकर राइट टर्न करना और कहीं भी बिना सोचे समझे गाड़ी रोक देना इनका जन्मसिद्ध अधिकार है।  इनकी चीकू ( छोटे वाले पामेरियन हैं हमारे 🐕) जैसी हरकतों से निपटने के लिए हम 101 बार ॐ इग्नोराय नमः ( ये लाइन  हमने अंकु मैम के लेटर से चेपी है 🤓🤓) का जाप करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

वैसे आजकल हमारा मगज न 120 की स्पीड से दौड़े जा रहा है 🏃🏃। इसलिए तो हम इसको टास्क पर टास्क दिए जा रहे हैं। By God बिल्कुल roadies वाली फीलिंग है। वैसे जिस हिसाब से roadies में झगड़े होते हैं इसका नाम बदल कर राड़ा ( मराठी फॉर झगड़ा) रख देना चाहिए। टास्क जीत जाते हैं तो टशन में झगड़ा और टास्क हार गए तो टेंशन में झगड़ा। पूरी wwe वाली फील आ जाती है कसम से।
ख़ैर!

हम सब जानते हैं कि सड़क पर कूड़ा करना बुरी बात है फिर भी हम नहीं सुधरेंगे!
Billlllkkkkuullll nnnnaahhhhiiiiiiiiii
भले ही हमारे जैसे मासूम बच्चों को साल में दो बार सड़क पर झाड़ू लगाते हुए 10 - 15 फ़ोटो अपलोड करने पड़े। 🤳🤳 सच में थोड़े न झाड़ू लगाते हैं हम लोग!🤣🤣😉

हम सब जानते हैं कि प्लास्टिक के कारण हमारे मुहल्ले बारिश के मौसम में स्विमिंग पूल में बदल जाते हैं फिर भी - हम नहीं सुधरेंगे।
Billllkulllll Nnnnaaahhhiiiiiiii
किराने वाले या सब्जी वाले से ' भैया पन्नी दो न' ज़रूर कहेंगे। उसके बाद बारिश के मौसम में गलियों में नावें ⛵⛵⛵⛵चला कर (पेपर वाली नहीं रे..सचमुच की) मिनी टाइटैनिक के मज़े लेते हैं।

हम सब जानते हैं कि कपड़ों का किरदार से कोई कनेक्शन नहीं है फिर भी - हम नहीं सुधरेंगे।
Bbbbbbbiiilllllkkkullll Nnnnaaahhhhiiii
लड़की सलवार सूट के बजाए जीन्स में नज़र आई नहीं कि मुहल्ले की आंटियों की आंखों में फिट scanners चालू हो जाते हैं।

हम सब जानते हैं कि मित्र के खास मित्र पर नज़र डालना बुरी बात है फिर भी कभी कॉफी तो कभी लिफ्ट के बहाने चांस मारने से चूकते नहीं।
Bbbbiiiillllkkkuuulllll Nnnnaahhhhhiiii

बचे हम तो क्या हमारे सुधरने की कोई संभावना है??
Bbbiilllkkkkuuuulllll Nnnnnaaahhhhiiiiiiiii
सुधर जाते तो क्या हम मम्मी के द्वारा इतना अधिक सूते जाते
और ये सही जवाब!!
Bbbbiiillllkkkkuullll Nnnnaaaahhhhiiiii

बाकी बातें पीने बाद ( अरे यार हनी भैया!! यहां न चल रहा आपका कॉन्सर्ट! मेरे मासूम पाठकों को बिगाड़िए मत)🤓🤓😜😜

नोट: पूरी की पूरी रचना लिखी थी पर फिर वो डिलीट हो गई और हमारा मूड भी खराब हो गया। पर गिब अप नहीं न कर सकते हैं! बिल्कुल नहीं क्योंकि पता तो है आपको
हम नहीं सुधरेंगे!!

बाकी 💌

100% सिर्फ अपनी
फीलिंग्स


Comments

Popular posts from this blog

मेरी बला से

हाय रे पिम्पल!

अजब गजब ई लोग