ये क्या हो रहा है

 

मेरे नादान बालक और बालिकाओं

मान लो कि ये एक अवार्ड फंक्शन है और हम दे रहे वो थांकु वाली स्पीच 🗣️🗣️

तंदूर गरम करने से पहले गरिमा मैम को बड्डा वाला थांकु क्यूंकि ये तंदूरी रचनाएं  उनका ही आईडिया था। हम तो देवदास बने हुए प्रतिलिपि पर घूम रहे थे। कमेंट या तो करते नहीं थे या ऐसा करते थे कि पढ़ कर एकाध पॉवर नैप ली जा सकती है 😴😴😴।

और फिर एक दिन हमरे मगज का हुआ ब्रिक फेल
100 की रफ्तार में दौड़ी कमेंट की रेल 🏃🏃
मैम ने दी रोस्ट लिखने की सज़ा
उसी सज़ा में मिलने लगा हमको मज़ा
( सज़ा शब्द को इग्नोर मार दीजिए आप लोग। मज़ा के साथ और कुछ rhyme नहीं करता आसानी से😁😁)

आज पूरे दिन हमें साक्षी जी ने भर भर के सपोर्ट किया। कितने प्यार से हमारी भूली बिसरी एक कहानी actually कई कहानियां पढ़ डालीं। थांकु साक्षी।

हां तो बच्चों तंदूरी रचनाओं ( roast) की इस श्रृंखला में आपका स्वागत है। कृपया अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें और अपने दिमाग को थोड़ी देर के लिए छुट्टी पर भेज दें। इस लोक में दिमाग का प्रयोग करना सेहत के लिए तो नहीं आपके दिमाग के लिए ज़रूर हानिकारक है। बेचारा बेकार में अपना बाल नोचता रहेगा पूरे टाइम 😵😵😵।

शुरू में हम सोचे कि एक ही आर्टिकल लिखेंगे। पर उसको लिखने के चक्कर में हमको समझ आया कि हम तो गजब भरे बैठे हैं। एक रोस्ट में मेरा क्या होगा रे कालिया ( गब्बर अंकल वाले)

अब समाचार विस्तार से:
MTV में यूं तो बहुत सी लाइलाज बीमारियां हैं पर सबसे खतरनाक है अलग घर मने splitsvilla ⛪। नाम में ही split लेकर ये सबका ideal match 💏बनाते फिरते हैं। बन गया तो ऐसा लगता है जैसे रिश्ता पक्का हो गया हो 🤗🤗और अगर नहीं बना तो background में 'नैना...जो सांझे ख़्वाब देखते थे नैना' तो है ही।  ये keep your options open वाली बीमारी इन्हीं लोग का देन है बता दे रहे हैं हां। कोई वोट out हुआ नहीं कि रो रोकर आंसू तो पता नहीं नोज़ी हमने बहुतों की बहती देखी🤧🤧🤧 अबे भाई अभी दो हफ्ते पहले जानते भी नहीं थे उसको। वोट आउट है बे divorce थोड़ी हो रहा तुम्हारा 🤦🤦
Then the very next day:
आराम से किसी और का हाथ पकड़ कर इश्क़ वाला लव गा रहे होते हैं। 👫👫
और एक और है धूल का फूल
जिसका नाम है लव स्कूल
ये एक ऐसी पनौती है जिसमें जो भी जोड़ी आती है लव प्रोफेसर बनके अगले साल से उनका खुद का अलग्योझा हो जाता है। बेचारे प्रेम सिखाते सिखाते खुद ही भुला देते हैं कि मिल बांट कर रहना चाहिए। Poor guys

ई हो का रहा है बे!!

शंभर टके फक्त आपल्येचा*(100% अपनी)
फीलिंग्स

*मराठी है रे...show off करने वाला हो रहा है
Note : शाम्भवी हमें आपकी याद है। आपको डेडिकेटेड रचना का अगला भाग है।


Comments

Popular posts from this blog

मेरी बला से

हाय रे पिम्पल!

अजब गजब ई लोग