उठा ले रे बाबा

 

साहिबान मेहरबान कदरदान
(अब नहीं बोलेंगे पान की दुकान 🤐🤐
हनी भइया ने कॉपीराइट करवा लिया 😜)

हाँ तो ये हमारी तंदूरी रचनाओं का तीसरा भाग है। ब्रेन में लागत है कउनो केमिकल लोचा हुई गवा 😵😵. भागे ही जा रहा है 🏃🏃। इसलिए हम भी इस बहती गंगा में हाथ ही नहीं धोएंगे पूरा का पूरा स्नान करके आएंगे 🏊🏊। वो भी खास इलाहाबादी बुड़की वाला। हर हर गंगे के साथ!!

हुआ ये कि हम न कुछ जादे ही खाली बैठे हैं आजकल। इतने खाली कि घनघोर desperation से पीड़ित होकर हमने टॉर्चर की एक नई तकनीक ईजाद कर डाली..एकता कपूर जी के डेली साबुन ।
Background music लिरिल वाला ला लाला लाला ला

पहला लगाया तो सिमर भिनभिनाती हुई नज़र आई। सच में मक्खी बनी थी वो 🐝🐝। ये हैरी पॉटर वाले स्कूल में वो भी गई थी क्या? उसके बाद भी उसको चैन नहीं पड़ा तो डॉक्टर को किनारे करके ऑपेरशन करने चल पड़ी। वो भी मरे हुए आदमी का 🙄😲🤦🤦

मन भर गया भाई हमारा तो हमने थपकी लगा लिया। हे भगवान उठा ले! हमें नहीं हो इनके creative टीम को। ये कौन सा hybrid गुरिल्ला है जो gps पढ़ता है 🤔🤔। फिर भी इतना बुद्धू है कि थपकी को देख कर खुद को सुई भी लगा लेता है। फिर क्या? गुरिल्ला बेहोश !! साइड में हमें भी चक्कर आने लगे थे।

अभी हम नादान बालक हैं इसलिए नागिन और कवच तक   पिरोगरेस नहीं कर पाए हैं। माता रानी!  माता रानी! इन लोग ने न एक न एक भगवान पेटेंट करवा रखे हैं। कोई द्वारकाधीश को असाइनमेंट पकड़ाता फिरता है तो कोई माता रानी को इंस्टेंट मैसेज भेजता रहता है। उसके बाद काम नहीं हुआ तो गुप्पा भी फुला लेते हैं। गजब टैलेंट है भाई!!

इनके इमोशनल अत्याचार के चक्कर में भगवान भी कभी किसी का चेहरा बदलते हैं और कभी याद्दाश्त कहीं छुपा देते हैं। ऊपर से बैकग्राउंड में या तो धूम ताना चलेगा या फिर कोई न कोई मंत्र....

राशि ने कूकर से चने निकाल दिए ये बात रैप से लेकर नेताजी के भाषण तक मेंशन हो जाती है। ऊपर से राज़ अलग खुल जाता है कि रसोड़े में राहुल था और राहुल ही राशि है 😂😂

जिस हिसाब से ये लोग भगवानजी को ओपन चैलेंज देते रहते हैं हमें भी बहुत ज़ोर से एक challenge आया है...कहो तो बताएं! नहीं कहोगे तो पक्का बताएंगे 😉😉

कहानी का लेवल तो उठाने से रहे ये लोग इसलिए हे माता रानी...इनकी creative team को उठा ले। उठा ले रे बाबा

अब बस
सौ प्रतिशत अपनी
फीलिंग्स


Comments

Popular posts from this blog

मेरी बला से

हाय रे पिम्पल!

अजब गजब ई लोग