प्यार तूने क्या किया

 

हेलो मुन्नाज़ एंड मुन्नीज़ 👶👶👶

19 वर्ष के ऊपर तले वालों कृपया सम्बोधन के साथ एडजस्ट करें। एडजस्टमेंट पर पूरा इंडिया चल रहा तो क्या अपनी ये तंदूरी न चलेगी?🙃🙃

 'काँटा लगा, हाय लगा!!' Background music नहीं बालकों, हमने सच में कांटे के ऊपर पाँव धर दिया। मम्मी देखतीं तो कहती  'और घुस जाओ मोबाइल में'। 🤳🤳वैसे अक्सर मम्मी लोग के हिसाब से दुनिया की हर समस्या का कारण मोबाइल ही होता है। अथ श्री मोबाइल कांड कथा। वैसे सच तो है... अपना सारा दिन ऐसे ही तो बीतता है स्क्रीन निहारते निहारते। इतना अगर हमने सामने वाली खिड़की को ताड़ा होता न तो.... जाने दो बे. सामने वाली खिड़की में एक अंकल प्रजाति के प्राणी रहते थे। क्रिकेट की बाल तो कभी लौटाई नहीं उन्होंने लाइन क्या ख़ाक वापस करते! और कहीं खिड़की वर्षा मैम वाली होती न तो आरुष पार्ट II बन जाते थे हम। 😁😁

वैसे आजकल तो हमारे पास स्क्रीन निहारने का कारण भी टाप किलास का है! पहले दिन जब हमने तंदूर गरमाया था हमका नई न पता था कि हमारी तंदूरी पर ये भर भर के मक्खन डलेगा। हमारी पियारी शांभवी ने पहले ही दिन जो 500 शब्दों की समीक्षा लिख मारी.... दिलवा पूरा का पूरा निशातबाग हो गया कसम से!!
थंकु शांभवी, लब जु बहन.
लब जू से याद आया वंशिका जी की फरमाइश है कि आज तंदूर में हम पिलई पियार (puppy love) 🐕🐕पकाएँ nibba nibbi🐈🐈 के बहाने से। हाँ तो बालकों क़हत कवि फीलिङ्ग्स:
जिनसे निक्कर भी सही से न पहना जाए 
और वो दिलटुटा वाला स्टेटस लगाए 💔💔💔💔
हर रात 9 बजे मेसज चिपकाए 💬
मेले बाबू त्या आप थाना थाए 🍱
वो nibba nibbi कहलाए 👩‍❤️‍👩👩‍❤️‍👩👩‍❤️‍👩

ये nibba nibbi जो हैं उनमें अक्सर 'मेला बाबू गुच्छा है' वाली बीमारी पाई जाती है। अब बाबू के गुच्छा होने के तई तालन (कई कारण - मुझे भी लग गई ये वाली तो 🤦🤦 ) हो सकते हैं।. 
1. आपने 14:00 के मैसेज पर 14:01 पर रिप्लाई किया तो बाबू गुच्छा 😡😡
2. रात को फोन ऑन किए बिना सोए 😴😴 (उसको आपकी सोते टाइम भी आवाज़ सुननी है 🗣️🗣️🗣️) तो बाबू गुच्छा 😡😡
3. सुबह का गुड मॉर्निंग से पहले ब्रुश करने चले गए तो बाबू ........ ज़ोर से बोलो जय माता दी (फ्लो फ्लो में निकल गया 😃) गुच्छा 😡😡
अब इनका गुच्छा ठंडा करना हो तो  बर्फ के पानी में नहीं बुड़ा सकते 🏔️🏔️ ना...ना...ना....ना!
डेढ़ दर्जन इमोजी भेजो भर भर के लाल वाले दिल भेजो मीम भेजो और यदि महंगे वाला प्रेम हो तो सिल्क 🍫🍫भी भेज सकते हो। बीच बीच में आप चेपी हुई दु:खी आत्मा टाइप लाइन भी watsapp  और fb पर चिपका दो। एकाध गजल का विडियो शेयर कर दो। जता दो कि उनके बिना ये दुनिया ये महफ़िल मेरे काम की  नहीं....
हाय रे ये आजकल के बच्चे candy crush 📲📱📲📱खेलने की उम्र है और ये crush crush खेल रहे। इनको कोई पोकेमोन दिखाओ यार. 🐱🐱

इनके हिसाब से टोमॅटो सॉस से मांग भरी जा सकती है और करवाचौथ के दिन पेट दुखना अनिवार्य है। जिसने भी कहा था 'न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन' उनको क्या पता था इसका ये मतलब निकाला जाएगा 🤷🤷
इनकी मासूमियत पर न दिल आ जाता है कसम से... इनके बात चीत कुछ इस प्रकार से हुआ करती है:
ओके बाबू बाय
बाय
तुम फोन रखो।
नहीं तुम रखो ।
नहीं तुम।
नहीं तुम.....
.
.
.
.
और इस प्रकार से वार्तालाप एक घन्टा और चलता है।
और फिर अपन सोचते हैं 🤔🤔🤔 प्यार तूने क्या किया... न न भाई ये कांड प्यार ने बिल्कुल नहीं किया!!

थका दिया न हमको
बाकी कल या फिर परसों

शत प्रतिशत अपनी 
फीलिंग्स


Comments

Popular posts from this blog

मेरी बला से

हाय रे पिम्पल!

अजब गजब ई लोग