चुल्लू भर पानी में

 का हाल है बालकों! 🙋🙋


हां तो बच्चों आज का ज्ञान किस टॉपिक पर??📰🗞️📖


का है न इस संसार में फ्री का ज्ञान बघारने के मौके बहुत मिलते हैं तो जहां मिले लपक लेओ 🤓🤓। अब हुआ ये कि हम न टहलते टहलते 🚶🚶कल ज़रा youtube की तरफ निकल लिए। वहां पर देखा तो जनता किसी बात पर जम के खिखिया रही थी 😃😆😁। हम भी भीड़ में खड़े हो गए कोना में और का देखते हैं कि सबका टेस्ट हुई रहा है 📖📖...अरे अरे मास्क लगाने की अभी ज़रूरत नाहीं 😷😷  भाई जीके का टेस्ट हुई रहा था वो भी ओरल एकदम 6 गज वाली दूरी के साथ। 


अब यह जो बालक बालिकाएं हैं न इनको देख कर  लगता तो नहीं है कि इनका टॉप वाला माला में खाली tik tok भरा होगा वो भी एकदम स्लो मोशन वाला। फिर भी जब इनसे पूछा कि भाई ज़रा अपने ISRO का फुल फॉर्म बता दो तो कह दिए Indian Search Research Organization। मन तो हुआ कि इनको एक चम्मच Lucent की GK घोल कर पिला दें। शायद थोड़ा बुद्धि हरिया जाए...🌿🌿🌱 भाई न पता हो तो चुप रहने में कोई बुराई नहीं पर स्पेस research को search research कौन बोलता है? मने मंगल पर तो हम लोग खोज खोज के पहुंच गए स्पेस का तो नाम ही नहीं है। 🤷🤷

अब नयावाला सुनो! जिस फिगर के 5 साइड हों उसको तुम क्या बोल सकते हो??सोचो सोचो...कुछ भी बोलो भैया पर circle!! अरे मेरे भाई बचपन से गोल रोटी एक्को न खाई क्या? circle में कब से साइड होने लगे खुदी देख लेओ 🍪🍪(रोटी नहीं मिली इसलिए...बिस्कुट से काम चलाइये )


इसके बाद आया एकदम लल्लनटॉप आइटम wi fi का पूरा नाम...तो एक जन कूद के बोल पड़े...wifi का न wifi ही होता है।हां जैसे ATM का ATM होता है Automated Teller Machine तो हमरे छोटके वाले कक्का का नाम है। 


और फिर आया एकदम बढ़िया वाला '7 continent का नाम बतावा'। यहां पर भाई लोग ने अमरीका कनेडा सब फेंक के मार दिया। समझ गए हम!! बचपन में जुगराफी में बैक लगी थी बेटा🌎🌍 


Pubg का मिशन खेलना अच्छी बात है पर ये अपने भविस्स का फुटबाल ⚽⚽काए खेल रहे बालकों!! ये सब जो है न बचपन से घोल घोल कर रटाया जा रहा है ..आंख यदि pubg और tiktok से हटे तो इतै भी तनिक फेर दियो बचवा। बाकी ज्ञान कम हो न तो कम से आलिया जी जैसा  शक्ल तो होना ही चाहिए। ऊ भी आजकल सुना है अपना बुक बार्बी संस्करण लाने वाली हैं...


वैसे नेशनल fruit mango की जगह बनाना बताने वाले को तो चुल्लू भर पानी में स्नान कर ही लेना चाहिए।


वैसे चुल्लू से याद आया...archimedes का सिद्धान्त बताना ज़रा...🤓🤓🤓


हिंट: आर्कमिडीज tik tok पर नहीं पाए जाते हैं 


😜😜😜


अब चला जाए 


100% स्वयं की

फीलिंग्स


Comments

Popular posts from this blog

मेरी बला से

हाय रे पिम्पल!

अजब गजब ई लोग