सफर या suffer

 

प्राण पियारों और पियार के मारों
🤗😍😍

हम जीवित हैं और कुसल से हैं...मंगल भी पीछे से हाथ हिला रहे🙋🙋! बूटी स्लीप लेने गए थे और वो कब कुम्भकर्णी नींद में बदली...हमका पता ही न चला🛌🛌! हम सफर में थे बालको! मिष्टी दोई (मीठी दही) खाने का बड़ा मन हुआ तो बस ट्रेन पकड़ी और चल कलकत्ते 🚊🚊! इसलिए ज़रे देर से आए हैं...प्यार तो भरपूर है बस तोहफा न मांगना..जेब खाली तो है ही इस समय purse में छेद अलग हो रखे 👛👜....ख़ैर

हां तो बच्चों कभी कभी हम सोचते हैं...सुहाना सफर और ये मौसम हंसीं..मौसम तो एकदम ललन टाप है मगर ये सफर नहीं suffer है..😖😖

अब आप पूछेंगे क्यों? का...नहीं पूछना? अरे पूछिए पूछिए शर्माइये नहीं! मत पूछिये हम खुद ही बताए देत हैं न...🙃🙃

सफर में आपसे हर तरह के प्राणी टकराएंगे जिनके अब हम बताने वाले हैं टेप्स
(अरे अरे ये नल कहां से ले आए 🚿🚿🚿अब नल नए मिल रहा...तनिक से एडजस्ट..)
टेप्स मतलब प्रकार भाई....खुद सही ( औटोकरेक्ट )अक्सर ऐसे ही कांड करता रहता है 🤦🤦....😂🤓🤓

पहिला प्राणी: सजग सतर्क एकदम..कोई इनकी seat का कोना पकड़ा नहीं कि भृकुटि टेढ़ी🤨🤨..इनकी सीट के पास आप फटक भी नहीं सकते..ये भले सामनेवाले को दांत चियार कर उनके पास अपना बैग बोतल धर देते हैं।

दुसरका प्राणी: निन्दारस से ग्रसित
इनको कोई मुद्दा मिल जाए तो एक मील तक उसको बुरा भला बोलते जाएंगे....इनकी ज़द से कोई न बचता.ट्रेन के स्टाफ से लेकर रेलवे तक..आसनसोल से बुड़की लेते और धनबाद में बाहर आते 🏊🏊

तिसरका जीव: खतरों के खिलाड़ी
ये अपने लड़कन बच्चन को भरपूर आज़ाद छोड़ देते हैं पूरे कूपे में...बच्चा भले ही टॉप वाली seat से सीधा फर्श पर कूद रहा हो इनके धैर्य की सीमा नहीं होती। या तो ये अपने ध्वनि यंत्र में हेडफोन 👂🎧घुसाए सो रये होते या फिर चींटी भी न सुन सके इत्ता धीमे से कहते हैं...Baby No☝🏾👆🏿 ! अक्सर  ट्रेन में ही🤮 अथवा 💩 की कई प्रकार की स्मेल से पूरा कूपा गुलज़ार रहता है और हम साथ लाई पूरी भाजी को कुछ इस भाव से किनारे कर देते 🤢🤢

चौथा जो है न वो है परम निरीह...उसको सीट न मिली होती और वो बिल्कुल HP (हमारी lingo में हैरान परेशान) TT जी के पीछे अतिशय भक्ति भाव से भ्रमण करता रहता है 🚶🚶

और अब हम.. हम हैं खोजी...इस अस्त व्यस्त में भी मस्त! हर स्टेशन पर झांकते और सीट पर इधर उधर ताकते आपके लिए तलाशते नए नए कांड 🧐🧐

मज़ाक मज़ाक में 400 शब्द लिख डारे हैं, अब चलिंग क्योंकि अब आंख और बिरेन दुनो थक गएन!

100 टका अपनी
फीलिंग्स


Comments

Popular posts from this blog

मेरी बला से

हाय रे पिम्पल!

अजब गजब ई लोग